बस्ती, फरवरी 24 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत हर्रैया स्थित मोबाइल और सीएसपी की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। दुकान में रखा ग्राहक सेवा केंद्र का नगद रुपया सहित मोबाईल व सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड के जवानो ने आग पर काबू पाया। नगर पंचायत हर्रैया के वार्ड नौ सम्राट नगर में अमर गुप्ता पुत्र देवी दयाल की संचालित आराध्या मोबाइल शॉप है। रविवार की शाम दुकान बंद कर परिजनो के साथ दुकान के पीछे वाले कमरे में सोने चले गए। सोमवार भोर में शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गया। दुकान में आग लगने से सारे घर में धुआं भर गया। परिजनों की नींद खुली। अमर गुप्ता ने परिजनों को जगाते हुए शोर मचाया। वे घर के दूसरे रास्ते से बाहर निकले। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अ...