हापुड़, मई 18 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र गांव शंकराटीला में रविवार को एक किसान के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई, वहीं बराबर में स्थित दूसरे किसान के घेर में आग पहुंच गई। जिसमें बंधे चार पशुओं की जलकर मौत हो गई। किसान का रो रोकर बुरा हाल है, पीडि़त ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। किसान शीशपाल ने बताया कि उसके घेर के बराबर में किसान जयवीर का मकान बना हुआ है। रविवार की दोपहर को जयवीर के मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जो फैलती हुई बराबर में बने घेर में पहुंच गई। इस दौरान घेर में बनी पशुओं की झोपड़ी में आग लग गई, जिससे लपटे उठने लगीं। वहां पर बंधी एक भैंस, एक बछड़ा, दो बकरी आग की चपेट में आ गई, जिनकी झुलसकर मौत हो गई। पशुओं की कराहते हुए आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू ...