अयोध्या, अगस्त 4 -- अयोध्या, संवाददाता। शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे जिला अस्पताल में शार्ट सर्किट से विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने त्वरित निर्णय लेते हुए मरीजों को दूसरे वार्डो में शिफ्ट कराया। रविवार की सुबह इमरजेंसी की लाइट बनाने का प्रयास शुरु हुआ। जिसके बाद विद्युत सप्लाई चालू हो सकी। गर्मी व उमस के मौसम में शार्ट सर्किट से विद्युत सप्लाई बाधित होने के बाद मरीजों को दिक्कतें होने लगी। रात में अस्पताल के कर्मचारियों ने इलेक्ट्रीशियन की मद्द से विद्युत सप्लाई को सही करने का प्रयास किया। लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सुबह इसको ठीक कराने का निर्णय लिया। जिसको लेकर मरीजों को अगल-बगल के वार्डो मे मौजूद खाली बेड में भेजा गया। करीब 27 मरीज उस समय इमरजेंसी में मौजूद थे, जि...