कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर, संवाददाता। आनंद बाग स्थित फर्नीचर के कारखाने में मंगलवार रात को शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग की लपटे उठती देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी। साथ ही कारखाने की बिल्डिंग में ऊपर के हिस्से में रहने वाले परिवार को सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की। चुन्नीगंज निवासी नरेंद्र गौतम की आनंद बाग में अवंतिका फर्नीचर के नाम से फर्नीचर का कारखाना है। मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे उनके कारखाने में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटे उठती देखकर स्थानीय लोगों ने दमकल और पुलिस को सूचना दी। साथ ही कारखाने के ऊपर रहने वाले परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर कर्नलगंज और लाटूश रोड फायर स्टेशन की एक-एक गाड़ियां पहुंची। दमकलकर्मियों ने तीन गाड़ी पानी की मदद से ...