हजारीबाग, अप्रैल 22 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रखंड के भेलवारा पंचायत अंतर्गत छोटकी भेलवारा गांव में सोमवार को एक घर में आग लग गई। जिससे घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए। घर परमेश्वर महतो पिता चुरामन महतो का था। घटना का कारण शार्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है। बताया जाता है कि घर के बगल में मचान बनाकर पुआल रखा गया था। बिजली के शार्ट-सर्किट की वजह से मचान में आग लग गई। जिससे पुआल धू-धूकर जलने लगा। हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग दौड़े और आग को बुझाने में जुट गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि मचान के बगल में बने तीन कमरों के खपरैल मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घर भी पूरी तरह जल गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। समाचार लिखे जाने तक हजारीबाग से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने में जुटी थी...