बदायूं, नवम्बर 29 -- उसहैत। कस्बा में एक व्यापारी की गोदाम में बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जल गया। व्यापारी ने करीब 10 लाख रुपये की क्षति होना बताया है। वार्ड संख्या आठ निवासी इरशाद पुत्र अंसार की कस्बा में परचून की दुकान है। दुकान के पीछे उनका गोदाम है। जिसमें परचून का लाखों का सामान भरा रहता है। बताया जाता है कि गुरुवार रात बिजली के शार्ट सर्किट से निकली की चिंगारी से अचानक गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक आग पर ग्रामीणों ने काबू पाया तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...