चंदौली, जुलाई 22 -- धानापुर। थाना क्षेत्र के तोरवां चौराहा स्थित एक कास्मेटिक (सिंगार) की दुकान में बीते सोमवार की रात आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इसका जानकारी मंगलवार की सुबह हुई। आग लगने की वजह शॉट शर्किट बताया जा रहा है। घटना में दुकानदार का लगभग तीन लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया है। दुकान मालिक देवेश पाण्डेय उर्फ बुलबुल निवासी ग्राम बेवदा का कहना है कि आग से दुकान और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...