गाजीपुर, अगस्त 3 -- कठवामोड़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार में शुक्रवार की देर रात शार्ट सर्किट के कारण बाइक रिपेयरिंग की दुकान में आग लग गई। जब तक लोग आग बुझाते दुकान में रखी दो बाइक समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं सूचना के एक घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने पर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। मुहम्मदाबाद निवासी शाहनवाज खान दस साल से खुर्शीद खान के कटरा में मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान खोला था। शुक्रवार को दुकान बंद कर वह घर चला गया। इसी दौरान रात के करीब 11 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे दुकान में रखा सामान के साथ ही दो ग्राहकों की बनाने वाली बाइक भी चपेट में आ गई। लोगों की सूचना पर पहुंचे कठवामोड़ चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। लेकिन एक घंटा समय बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं प...