सुल्तानपुर, जून 10 -- धनपतगंज,सुलतानपुर। थाना क्षेत्र के हरौरा बाजार स्थित जूता-चप्पल की दुकान में रविवार की देर रात को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। दुकान के पीछे मौजूद रिहायशी क्षेत्र में खड़ी बाइक भी आग की जद में आकर जल गई। सूचना मिलने पर देर रात पहुंची पुलिस ने अग्निशमन दल को बुलाया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। हरौरा बाजार निवासी विष्णुदत्त का पूरा परिवार रात में भोजन करने के बाद छत पर बने अपने-अपने कमरों में सोने के लिए चला गया। इसके बाद नीचे मौजूद जूता-चप्पल की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की घटना से पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया। इसी बीच बाजार के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस के साथ फायर बिग्रेड को दी। मौक...