बलिया, जनवरी 11 -- बलिया। शहर के जापलिनगंज शास्त्री पार्क के पास संचालित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में रविवार की सुबह शार्ट-सर्किट से आग लग गयी। इस घटना में दुकान में मौजूद मोबाइल व अन्य उपकरण जलकर नष्ट हो गये। दुकानदार अभिषेक सोनी का कहना है कि दुकान के ऊपरी तल पर परिवार रहता है। सुबह दुकान से धूआं निकलता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद दुकान को खोला गया तो उसमें मौजूद लैपटाप, प्रिंटर, मोबाइल और विभिन्न उपकरण जल चुके थे। मोहल्ला के लोगों के प्रयास से आग शांत हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...