कुशीनगर, नवम्बर 11 -- पडरौना, निज संवाददाता। कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैनी के लक्ष्मीपुर बाजार टोला में आधी रात लगी आग से तीन भाइयों की रिहायशी झोपड़ियां जल कर राख हो गई। उसमें रखा में 30 हजार नगदी समेत सारा सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसकी जानकारी होने पर हल्का लेखपाल ने पहुंच कर आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी है। लक्ष्मीपुर बाजार टोला सुरेंद्र पुत्र रामरक्षा घर के समीप सीएससी का संचालन कर परिवार की आजीविका चलाते हैं। सुरेंद्र के तीन भाई गांव के समीप खेत में आपस में झोपड़ी डालकर निवास करते हैं। सभी लोग रात में खाना खाने के बाद सो रहे थे कि आधी रात यकायक आग लग गई। आग की लपटों को देखकर घर में सो रहे लोगों की नींद खुली और जान बचाकर बाहर निकल शोर मचाया। देखते...