अमरोहा, अप्रैल 18 -- शार्ट सर्किट से ढोलक कारखाने में आग गई। आग की लपटों के भड़कने के साथ ही मोहल्ले में भगदड़ मच गई। धधकी आग ने देखते ही देखते पूरे कारखाने को चपेट में ले लिया। आरोप है कि सूचना के बावजूद दमकल टीम देर से पहुंची। स्थानीय लोगों ने जद्दोजहद के बाद बमुशकिल आग पर काबू पाया। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। कारखाने के भीतर रखी लकड़ी और बना-अधबना माल जलकर राख के ढेर में बदल गया। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला तकिया मोतीशाह में मोहम्मद कासिम का परिवार रहता है। उनके बेटे मोहम्मद आशिक का मोहल्ले में ही कारखाना है, जिसमें ढोलक तैयार की जाती हैं। बुधवार रात कारीगर रोजाना की तरह कारखाना बंद कर घर चले गए थे। करीब नौ बजे अचानक हुए शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से कारखाने में आग लग गई। जिसने देखते ही देखते पूरे कारख...