कानपुर, जनवरी 11 -- मंगलपुर। मंगलपुर थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव में रविवार की देर शाम छह बजे शार्ट सर्किट से एक झोपड़ी में आग लग गयी,इससे घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पाया। झींझक ब्लॉक के कुदौली का मजरा पदमपुर गांव में शिव सिंह अपने परिवार के साथ झोपड़ी डालकर रहते हैं। रविवार की देर शाम शॉर्ट सर्किट से उनकी झोपड़ी में आग लग गई। घर परिवार के लोग बाहर आग ताप रहे थे। झोपड़ी में आग की लपटे उठते ही परिजन चीखने चिल्लाने लगे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया। गांव के जयवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता का आनाज व रजाई आदि सामान जल गया है। वहीं लेखपाल को सूचना दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...