देवरिया, नवम्बर 2 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बेलही में शुक्रवार की रात शार्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में बंधी भैंस को बचाने गई महिला भी झुलस गई। उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से झुलसी भैंस की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। उधर शनिवार को राजस्व विभाग की टीम पहुंची और नुकसान का ब्यौरा बना तहसीलदार को सौंप दिया। बेलही गांव के रहने वाले राजेंद्र कुशवाहा की झोपड़ी में उनकी भैंस बंधी थी। जबकि उस झोपड़ी के बाद राजेंद्र की पत्नी प्रभावती (58) भोजन करने के बाद सो गई। रात को अचानक शार्ट सर्किट हुआ और झोपड़ी में आग पकड़ ली। आग की लपटें देख आसपास के ल...