चतरा, जून 30 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी के धनखेरी गांव में अर्जुन राणा के घर बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग जाने से लाखों का समान जलकर राख हो गया । इस मौके पर सूचना मिलने पर धनखेरी पँचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष राम ने पिड़ीत के घर पहुँचकर सान्तवना देते हुए सरकारी मुवावजे दिलवाने का आश्वासन दिया है । इस दौरान घर मे रखे फर्नीचर का सामान ,लैपटॉप , 17 हजार रुपया नगद समेत अन्य जरूरत के समान जल गया है । इस मामले में मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि प्रखण्ड प्रशासन से अगलगी की घटना में हुए नुकसान को प्रखण्ड प्रशाशन से मुआवजे की मांग कर पीड़ित को दिलवाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...