बिहारशरीफ, सितम्बर 10 -- बिहार थाना क्षेत्र के भुसट्टा मोहल्ला में हुआ हादसा घर में रखे सभी कीमती सामान जलकर हुए राख बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार थाना क्षेत्र के नवाब रोड-भुसट्टा मोहल्ला में मंगलवार की देर शाम शार्ट सर्किट से एक घर में आग लग गयी। हादसे में घर में रखे सभी कीमती सामान जलकर राख हो गये। पीड़ित परिवार को करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर पहुंची दमकल की पांच छोटी-बड़ी गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित सोनू कुमार ने बताया कि वे उस समय घर में नहीं थे। घर से धुआं निकलते देखकर पड़ोसियों ने फोन से सूचना दी। घर पहुंचे तो आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग बुझाने की हिम्मत नहीं कर पाये। इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया। अग्निशमन दस्ते ...