समस्तीपुर, अगस्त 13 -- ताजपुर। प्रखंड के रामापुर महेशपुर पंचायत के वार्ड चार राजखंड गांव में सोमवार की रात बिजली के शार्ट सर्किट से अनिल पंडित के घर में अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटें उठता देख आस पड़ोस के लोगों ने दौड़कर बोरिंग से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। आग लगने से घर समेत उसमें रखे बक्सा, पेटी, चौकी, कपड़े, जेवर, नगदी व अनाज आदि सारे सामान जल गए। कुल मिलाकर दो लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। इसकी सूचना सीओ को दी गई है। घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया राजीव ठाकुर, सरपंच ध्रुव कुमार झा, स्थानीय राजद नेता नेयाज अहमद सहित अन्य ने पीड़ित परिवार से भेंट कर घटना का जायजा लिया। मुखिया ने निजी सहायता के साथ सरकार से मदद दिलाने में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...