उरई, अप्रैल 30 -- कोंच। कोतवाली क्षेत्र के अंडा में मंगलवार सुबह दो घरों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से दो बाइकों समेत लाखों का सामान जल गया। आग से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। अंडा में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग ने आत्माराम राठौर और कमलेश राठौर के मकानों को चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि दोनों मकानों में रखा सारा सामान जल गया। दो बाइक भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गईं। आग से घर में रखा चार कुंतल गेहूं जल गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। एसडीएम ज्योति सिंह के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही है। पीड़ित परिवारों ने सरका...