संतकबीरनगर, मई 31 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। शहर के बरदहिया बाजार में स्थित एक कपड़े के गोदाम में गुरुवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। गश्त के दौरान चिता मोबाइल टीम ने घटना देखकर बरदहिया बाजार चौकी इंचार्ज को सूचना देकर मौके पर बुलाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंच कर ढाई घंटे तक अथक प्रयास कर आग को बुझाया,लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों को कपड़ा जल कर राख हो गया। बरदहिया चौकी इंचार्ज ललितकांत यादव ने बताया कि चिता मोबाइल टीम रात्रि गश्त के दौरान सूचना दी कि बरदहिया बाजार के प्रतिमा होजरी वस्त्रालय के गोदाम में आग लगी है। सूचना वह तत्काल मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाए। गोदाम के अंदर कपड़े रखे थे,जो जल रहे थे। फायर कर्मियों की मदद में जेसीबी भी मंगाई गई। बरदहिया बाजार के सभासद और आस-पास के लोग जुट गए ...