कुशीनगर, फरवरी 29 -- अहिरौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद।थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में मंगलवार की रात बिजली की शार्ट सर्किट से एक गुमटी की दुकान में आग लग गई। इससे उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना रात 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। आग की लपटें और धुआं निकलता देख दुकानदार इब्राहिम अली अपने परिजन सहित दुकान की तरफ पहुंचे तबतक आग ने विकराल रुप ले लिया था। शोर सुन आस पास के लोगा भी इकट्ठा हो गए तथा आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने दुकान में रखे सामान को जला कर राख कर दिया। इब्राहिम के दुकान के बगल में रखी साइकिल और पड़ोसी प्रेमचंद सिंह की बाइक व अवधेश सिंह की खड़ी एक मैजिक गाड़ी के साइड मिरर में आग पकड़ने से शीशा चटक कर टूट गया। दुकानदार ने बताया कि गल्ले में नकदी रूपए भी थे जो जलकर राख हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...