सोनभद्र, फरवरी 2 -- शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बोदरा बाबा के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य हाइवे पर रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट से खड़े ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया। लेकिन सब कुछ जलने के एक घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। आग के विकराल रूप से घटना के वक्त दोनों साइड वाहनों के पहिए थम गए। जानकारी के मुताबिक चालक ट्रेलर लेकर खड़िया परियोजना खदान में कोयला लेने गया था। सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी। चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...