बलरामपुर, अक्टूबर 22 -- तुलसीपुर,संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरहटा में मंगलवार की देर रात बिजली के शार्ट सर्किट से फूस के घर में आग लग गई। आग की लपटों के बीच परिवार के लोग जान बचाकर घर से बाहर भागे। जब तक आग पर काबू पाया जाता पूर घर राख में तब्दील हो गया। इस घटना में लगभग 15 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय लेखपाल ने तहसील को अपनी आकलन रिपोर्ट भेजी है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हरहटा निवासी अनिल कुमार गुप्ता मंगलवार की रात खाना खाकर सो गए थे। रात करीब 10 बजे अचानक उनके फूस के घर से आग की लपटें निकलने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग भी मदद को पहुंच गए। जैसे-तैसे हैंडपंप व कुंओं के पानी से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। दमकल को भी सूचना दी गई। जब तक दमकल पहुंचता और आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा अनाज, फर्नीच...