उन्नाव, मई 5 -- अचलगंज। आजाद मार्ग के बंथर गांव निकट एक पंप के पास सड़क के किनारे खड़े डंपर के केबिन से शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। वाहन से धुंआ उठता देख लोग दौड़े। जब तक कुछ समझ पाते वाहन का बंद केबिन धू धू कर जलने लगा। पेट्रोल पंप कर्मी उपलब्ध अग्नि शमन उपकरण लेकर दौड़े, निकट ही एक सबमर्सिबल चालू करवाया गया। इस दौरान दमकल वाहन आ जाने के बाद आग पर काबू पाया। बंथर निवासी सुरेश यादव ने बताया कि मौरंग उतार कर वापस घर वापस आने के दौरान खड़े वाहन में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...