कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर, संवाददाता। हैलट अस्पताल के पास सोमवार देर शाम एक कार में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। घटना के दौरान कार में मौजूद दो लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में कार धूं-धूकर जलने लगी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। फर्रूखाबाद के कमालगंज निवासी सौरभ अग्रवाल ड्राइवर मनोज के साथ शहर में काम से आए थे। देर शाम हैलट अस्पताल के पास उनकी कार में शार्ट सर्किट की वजह से धुआं निकलने लगा। तत्काल चालक ने कार खड़ी की। साथ ही कार में मौजूद दोनों लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार धूं-धूकर जलने लगी। मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने एहतियातन याताय...