भदोही, नवम्बर 19 -- भदोही, संवाददाता। शहर के शहाबाबाद मोहल्ले में बुधवार भोर में शार्ट सर्किट से कमरे में आग लगने के कारण 80 वर्षीय वृद्ध सहाई राम यादव की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। उक्त मोहल्ला निवासी रमा शंकर यादव कालीन का कारोबार करते हैं। मकान और हाल में नक्शा, काती, कालीनों के सेंपल आदि रखे थे। प्रतिदिन की भांति भोजन के बाद एक कमरे में उनके पिता सहाई राम यादव भोजन करने के बाद मंगलवार रात सोए थे। आशंका जाहिर किया गया कि बुधवार भोर में बिजली शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई। परिजनों को इसकी जानकारी कमरों से उठते धुएं और आग की लपटों को देखकर हुई। मामले से दमकल विभाग को अवगत कराने के साथ ही आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गए। जब तक दमकल विभाग के लोग पहुंचते, आग पर काबू पाया जा चुका था...