कुशीनगर, जून 16 -- जटहां बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के भैरोगंज बाजार में रविवार की भोर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे दुकान में रखा लाखों रूपये का सामान जल कर राख हो गया। स्थानीय दुकानदारों ने किसी तरह मिलकर आग को बुझाया। भैरोगंज बाजार में चिरगोड़ा के नौका टोला निवासी प्रदीप वर्मा की इलेक्ट्रीशियन सर्विस सेंटर की दुकान है। प्रतिदिन की भांति वह शनिवार की शाम को दुकान बन्द कर घर चले गए। रविवार की सुबह चार बजे दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गईं। आग का धुंआ व लपटों को देख बगल के दुकानदारों ने दरवाजा को तोड़ कर बड़ी मशक्कत से आग को बुझाया, तब तक दुकान में रखा पंखा, टीवी, कैमरा, मोटर सहित लाखों रूपये का सामान जल कर नष्ट हो गया। दुकानदारों की सूचना पर पहुंचे दुकान स्वामी की दुकान का दशा देख होश...