गाजीपुर, जून 16 -- नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बाजार के स्टेशन चौराहा पर स्थित पवन किराना स्टोर व द्वारिका इंटरप्राइजेज में रविवार की रात में दो बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लोगों ने देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पाया तब तक ढाई लाख से ऊपर का सामान जलकर राख हो चुका था। बाजार निवासी पवन किराना के प्रोपराइटर शिमांशु जायसवाल रोज की तरह रविवार को रात में दुकान बंद करके पास ही में अपने घर चले गए। दुकान बंद करने के दौरान किसी फाल्ट के कारण विद्युत आपूर्ति बंद थी। फाल्ट सही होने के बाद करीब एक बजे रात में विद्युत आपूर्ति चालू हुई। इसी दौरान दुकान में शार्ट सर्किट होने से दुकान में आग लग गई और धुंआ निकलने लगा। आग की लपटे बाहर निकलने लगी तो लोगों ने देखकर आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड...