देवरिया, दिसम्बर 14 -- मझौलीराज(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। मझौलीराज में शनिवार की सुबह एक चलती स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। वैन का ड्राइवर कुछ समझ पाता इससे पहले स्कूल वैन धू-धूकर जलने लगी। ड्राइवर ने सूझबूझ से उसमें सवार दो बच्चों और दो अध्यापकों को बाहर निकाला और खुद कूद कर जान बचाई। सलेमपुर क्षेत्र के भठवा धरमपुर में स्थित आरके सेंट्रल एकेडमीज स्कूल की वैन रोजाना की तरह शनिवार की सुबह बच्चों को उनके घरों से ले आने के लिए निकली थी। वैन को अलीनगर वार्डनम्बर 10 निवासी शाहबाज उर्फ प्रिंस चला रहा था। फुलवरिया से दो बच्चों व दो अध्यापिकाओं को बैठाकर वह स्कूल पर लौट रहा था। मझौलीराज वार्ड संख्या 11 स्थित बीएन इंटर कॉलेज के समीप बस पहुंची था कि पीछे रखी बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण धुंआ निकलने लगा। चालक कुछ समझ पाता, इससे पहले ही स्क...