संभल, अक्टूबर 16 -- मोहल्ला इस्माइल नगर में शॉर्ट सर्किट से मकान के आउट हाउस में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने बमुशिकल पर काबू पाया। इस दौरान जहां रखा एक सिलेंडर भी फट गया। आग में सामान जलकर राख हो गया। नगर के बदायूं रोड स्थित इस्माइल नगर निवासी फिरोज आलम पुत्र तस्लीम अहमद बुधवार को किसी काम से बाहर गए हुआ था । घर पर उसकी पत्नी शबाना बी और तीन बच्चे ही थे। दोपहर लगभग 2.15 बजे घर के पीछे बने आउट हाउस में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। लपटें उठती देख बच्चों ने इस बारे में अपनी मां को बताया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया। इसकी सूचना परिजनों ने दमकल को दी। दमकल ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आउट हाउस में रखा एक सिलेंडर भी फट गया । गनीमत रही की आउट हाउस मकान के पीछे बना हुआ था इसलिए ...