बांदा, अप्रैल 14 -- बांदा। संवाददाता बिजली की शार्ट शर्किट से मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। आस पास के लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग बढती गई। मौके पर पहुंची दमकल ने चार घंटे की मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया तब तक नगदी समेत गृहस्थी का सामान चल कर खाक हो गया। शहर के डिग्गी चौराहा पूर्वी कोठी निवासी सन्नो जहरा पत्नी इस्खिार हुसैन शनिवार की रात घर पर अकेली थी। इसी बीच बिजली की शार्ट शर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्ररूप धारण कर लिया। सन्नो कमरे से चीखती हुई बाहर भागी। आग की लपटे देख आसपास के लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नही मिली। मामने की जानकारी दमकल को दी गई। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया तब तक ...