नई दिल्ली, मई 4 -- गर्मियों में शार्ट्स और स्लीवलेस पहनना लड़कियों को खूब पसंद आता है। लेकिन जल्दी ही हाथ-पैरों में टैनिंग हो जाती है। धूल-मिट्टी और धूप की वजह से हो रही टैनिंग और बॉडी के कालेपन को खत्म करने के लिए रोजाना नहाते वक्त बॉडीवॉश में कुछ चीजों को मिलाकर लगाएं। ये हाथ-पैर में जमा गंदगी और डेड स्किन को हटा कर क्लीन करने में मदद करेगा। साथ ही स्किन बिल्कुल पॉलिश नजर आएगी। तो जान लें कौन सी वो तीन चीजों को बॉडीवॉश में मिला दिया तो पूरी बॉडी चमक जाएगी।बॉडीवॉश में मिलाएं ये तीन चीजें रोजाना नहाने में इस्तेमाल हो रहे बॉडीवॉश में एक चम्मच कॉफी पाउडर, नींबू और व्हाइट पेस्ट को मिलाकर लगाने से गंदगी दूर होगी। सबसे पहले किसी बाउल में बॉडीवॉश को निकाल लें। फिर इसमे आधा नींबू के रस को डालें। साथ ही कॉफी पाउडर और व्हाइट पेस्ट की थोड़ी सी मात्...