कुशीनगर, अप्रैल 7 -- तुर्कपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुही क्षेत्र के ग्राम सभा झनकौल, तेनुआ, अमवा दुबे व बसडीला पांडेय गांव के बीच कटने के लिए तैयार गेहूं की फसल में रविवार की दोपहर शार्टसर्किट से आग लग गई। तारों के बीच स्पार्किंग के चलते हुई इस घटना में करीब 12 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना के दौरान ग्रामीणों में अफरा तफरी मची रही। ग्राम सभा झनकौल के पश्चिम तरफ बड़े भू-भाग में पककर तैयार गेहूं की फसल में दोपहर को विद्युत स्पार्किंग के चलते निकली चिनगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। तेज हवा के चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। खेतों से उठते धुएं व आग को देखते ही झनकौल, छहूं, बरवा सुकेदेव, तेंनुआ, अमवा दूबे व बसडीला पाण्डेय आदि गांवों के सैकड़ों लोग खेतों की तरफ दौड़ पड़े तथा आग बुझाने लगे। इसी बीच सूचना ...