भदोही, फरवरी 25 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जर्जर बिजली के तारों के कारण गर्मी के सीजन बिना ही अगलगी की घटनाएं हो रही हैं। कोइरौना थाना क्षेत्र के रजमला गांव में रविवार की रात शार्ट सर्किट से लगी आग ने चार महहों में रखे लाखों रुपये के सामान, वाहनों को जलाकर राख कर दिया। एक भैंस की भी झुलसने से मौत हो गई। उक्त गांव निवासी फूलचंद यादव, मानिकचंद यादव, विधवा नीलम देवी ने बताया कि मई मड़हा लगाकर वे सभी परिवार के साथ रहते हैं। रविवार की रात करीब 10 बजे शार्ट सर्किट से एक महड़े में आग लगी। जब तक उसे बुझाने का प्रयास किया जाता, तब तक चिंगारी की लपटों ने तीन और महड़ों को जलाकर राख कर दिया। इसके कारण उसमें रखे गृहस्थी के हजारों रुपये के सामान के साथ ही एक बोलेरो, एक बाइक, साइकिल, खटिया, बिस्तर, बर्तन, खाद्यान्न राख हो गए। आग में गंभीर रूप से झुलने ...