नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- बिजनेस टाइकून और शार्क टैंक फेम अश्नीर ग्रोवर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अश्नीर प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लापई को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं। वो अपने बेबाक बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों अश्नीर अपने नए शो 'राइज एंड फॉल' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म मेकर फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ उनके घर पहुंची। इस दौरान बातचीत में अश्नीर की पत्नी ने अपनी मजेदार लव स्टोरी का खुलासा किया।मुझे उनमें कुछ भी पसंद नहीं था अश्नीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी ने फराह खान को अपनी और अश्नीर की लव स्टोरी कहानी के बारे में एक मजेदार खुलासा किया। अश्नीर ने फराह बताया कि उनकी लव मैरिज थी और वो शुरू से ही माधुरी को पसंद करते थे, लेकिन माधुरी ने बताया कि वो उनसे दूर रहना चाहती थीं। माधुरी ने...