नई दिल्ली, फरवरी 17 -- शार्क टैंक इंडिया, भारतीय स्टार्टअप्स और नए बिजनेस आइडियाज के लिए एक बेहतरीन मंच बन चुका है। इस शो में कई ब्रांड्स ने अपनी पहचान बनाई और बड़े फंड्स हासिल किए। अब इस शो पर श्रद्धा कपूर का ज्वेलरी ब्रांड पलमोनाश भी शार्क से फंड्स लेने पहुंच गया है। शो के एपिसोड का वीडियो समाने आया है जिसमें पिचर्स अपने ब्रांड को पेश करते हुए बता रहे हैं कि श्रद्धा कपूर शो का हिस्सा क्यों नहीं बनीं हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का डेमी-फाइन ज्वेलरी ब्रांड पलमोनाश के लिए फंड्स हासिल करने शार्क टैंक इंडिया 4 में पहुंचा है। पलमोनाश को 2021 में पल्लवी मोहाडिकर और डॉक्टर अमोल पटवारी ने शुरू किया था। यह ब्रांड किफायती दामों में हाई-क्वालिटी ज्वेलरी उपलब्ध कराता है, जो रोजमर्रा की जिंदगी में भी आसानी से पहनी जा सकती है। श्रद्धा कपूर को इ...