नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा स्थित कौशल केंद्र में बुधवार को भारत विकास परिषद की सूर्य नगर शाखा, दिल्ली पूर्वी प्रांत द्वारा वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वाति गूगन के प्रयासों से संपन्न हुआ। सत्र में आयुर्वेदिक एवं वेलनेस विशेषज्ञ डॉ. बिप्लव भद्र ने बायो-प्रोडक्ट्स के लाभ, शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा मेटाबॉलिक विकार, समय से पहले बुढ़ापा, हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव के उपायों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में शाखा सदस्य एवं प्रांतीय महिला सहभागिता अर्चना गर्ग, स्वाति गूगन, सुरेंद्र कुमार दुग्गल, नीना दुग्गल और उषा रस्तोगी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...