गया, अक्टूबर 10 -- एक सामान्य एवं तंदुरुस्त जीवन यापन के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने और दूसरों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। उक्त वक्तव्य दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने मनोवैज्ञानिक विज्ञान विभाग की ओर से छात्र परामर्श और कल्याण केंद्र के सहयोग से आयोजित विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के समापन समारोह में कही। कुलपति ने कहा कि सीयूएसबी का मनोवैज्ञानिक विज्ञान विभाग लोगों को तनावपूर्ण परिस्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने में मदद करके एक बेहतरीन काम कर रहा है जो काफी सराहनीय है। समापन समारोह में डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक डॉ. मंगलेश कुमार मंगलम, समन्वयक डॉ....