पिथौरागढ़, अक्टूबर 10 -- मुनस्यारी, संवाददाता। नगर के स्व. डॉ. आरएस टोलिया महाविद्यालय कॉलेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर गोष्ठी हुई। शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व नमन एक्शन प्रोग्राम एम्स ऋषिकेश निम्हांस के विशेषज्ञों, चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों के साथ मानसिक स्वास्थ्य विषय पर चर्चा की। सीनियर रेसिडेंट डॉ. आकांक्षा व क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. स्वास्ति पांडेय ने छात्र-छात्राओं को बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी जरूरी हैं। यदि व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं तो वह सही निर्णय नहीं ले पता, तनाव में रहता हैं और जीवन में संतुलन खो देता हैं। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. प्रशांत जोशी और डॉ. राहुल पांडेय ने युवाओं में बढ़ते मानसिक तनाव पर विचार रखें। यहां डॉ. नलिनी पांगती, पूजा, मनशिखा, मन...