बक्सर, अगस्त 11 -- युवा के लिए ------ बोले सीएस सकारात्मक सोच जैसे विषयों पर व्यावहारिक व उपयोगी सुझाव दिये इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम फोटो संख्या-22, कैप्सन- सोमवार को इंजीनियरिंग कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते सिविल सर्जन शिवकुमार चक्रवर्ती व अन्य। बक्सर, हमारे संवाददाता। इंजीनियरिंग कॉलेज में नई उम्मीद ए बेटर टुमॉरो शीर्षक से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और कॉलेज परिवार में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करना था। ताकि एक स्वस्थ और सकारात्मक वातावरण को बढ़ावा मिले। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. शिव कुमार प्रसाद का कहना है कि पहले की अपेक्षा कई सुविधाएं अब प्राप्त होती है। कई इलेक्...