उरई, अक्टूबर 11 -- उरई। संवाददाता विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर डीवी कॉलेज उरई में मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी देकर जागरूक किया। महाविद्यालय की मनोविज्ञान विभाग प्रभारी डॉ माधवी रावत विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए बताया कि हमें अपना मानसिक स्वास्थ्य सही रखने के साथ-साथ अपने चारों तरफ रहने वाले लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना है और जब हमारा मानसिक स्वास्थ्य सही होगा तभी हम शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रह सकते हैं। मानसिक स्वास्थ्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे जीवन में बहुत सी कठिनाई आएंगी लेकिन इन कठिनाइयों को लेकर के हमें अपने मानसिक स्वास्थ्य को विचलित नहीं करना है। वहीं डॉ गिरीश श्रीवास्तव ने क...