बक्सर, मई 15 -- प्रतिस्पर्धा आगामी 16 जून तक आयोजित की जाएगी परीक्षा 23374 आवेदन प्राप्त हुए है गृहरक्षक पदों के लिए बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गृह रक्षावाहिनी के निर्देश पर बक्सर जिला इकाई में स्वयंसेवी गृहरक्षकों की शारीरिक जांच परीक्षा गुरूवार से शुरू हो गई। शारीरिक जांच परीक्षा इटाढ़ी रोड के महदह स्थित पुलिस लाइन परिसर में चल रही है। जिले में 312 स्वयंसेवी गृहरक्षकों के पदों पर के लिए शारीरिक जांच परीक्षा शुरू हुई है। स्वच्छ व निष्पक्ष परीक्षा को लेकर जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस अधिकारी लगातार व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। जिला समादेष्टा सह होमगार्ड डीएसपी विनोद कुमार यादव ने बताया कि पहले दिन यानी गुरूवार को 500 अभ्यर्थियों में से महज 329 अभ्यर्थी ने ही शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के लिए बायोमेट्रिक पंजीकरण कराया। शेष अभ्यर्थी इस प...