पीलीभीत, मई 3 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के फिजियोलॉजी विभाग द्वारा लेक्चर थिएटर में एक शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें प्राचार्य डा.संगीता अनेजा ने कहा कि शारीरिक संरचना को समझना चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र का पहला अहमद पड़ाव होता है। इसमें गंभीरता बरती ही जानी चाहिए। कैंपस में आयोजित सेमीनार में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों ने विभिन्न महत्वपूर्ण शारीरिक क्रियाविज्ञान (फिजियोलॉजी) विषयों पर प्रभावी प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम का संचालन विभागीय शिक्षकों ने किया। सेमीनार में थायरॉइड की जैव संश्लेषण प्रक्रिया, इंसुलिन की क्रिया और तंत्र, ग्रेव्स रोग, कुशिंग सिंड्रोम, मिक्सीडिमा और क्रेटिनिज़्म, इंसुलिन स्रवण और विनियमन की प्रक्रिया, पैंक्रियाटिक जूस संघटन, कार्य और नियंत्रण व श्वसन की प्रक्रिया पर विचार रखे गए। आयोजन में व...