फिरोजाबाद, जनवरी 15 -- एक युवक महिला को फोन करके उसको परेशान कर रहा है। कहता है कि उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए नहीं तो वह महिला को जान से मार डालेगा। उसको और उसके पति, बच्चों की गोली मारकर हत्या कर देगा। महिला का घर से निकलना बंद हो गया है। आरोपी ने यह भी धमकी दे डाली कि अगर आरोपी को ही कुछ हो जाता है तो भी वह महिला को फंसा देगा। एसएसपी के आदेश पर थाना उत्तर में मुकदमा दर्ज हो गया है। थाना उत्तर निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह ऐलान नगर में रहती है। उसको शांति नगर निवासी राजेश कुमार पुत्र पप्पू आएदिन परेशान करता है। अपने मोबाइल नम्बर से फोन करता रहता है। अश्लील बातों को करता रहता है। कहता है कि उसके साथ में महिला को संबंध बनाने पड़ेंगे। अगर शारीरिक संबंध नहीं बनाओगी तो उसकी गोली मारकर हत्या कर देगा। महिला और उसके पति एवं बच्चों ...