आगरा, मई 20 -- अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव में ननिहाल में विवाहित महिला द्वारा आत्महत्या करने के मामले में मृतका की मां ने नामजद आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में आरोप है कि उसकी बेटी पति से झगड़े व कोर्ट में केस शुरू होने के बाद एक अन्य युवक के संपर्क में आ गई। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और बाद में शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद ही उसकी बेटी ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अमांपुर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक महिला ने बताया है कि उसने अपनी बेटी की शादी निधौली कला एटा निवासी यतेंद्र के साथ की थी। शादी के तीन-चार साल ठीकठाक गुजरे। इसके बाद पति से अनबन होने पर वह अपनी ननिहाल आ गई। पति से अलग होने का केस कोर्ट में चल रहा है। कुछ दिन बाद ही वह ल...