सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- पिपराही। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लङकी का शारीरिक शोषण किए जाने के मामला का नामजद अभियुक्त घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। महिला थाना द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद से ही अभियुक्त घर छोड़कर फरार है। मालूम हो कि 11 सितम्बर को एक 17 वर्षीय लङकी ने महिला थाना में एफआईआर कराकर अपने पिता पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाई है।महिला थाना पुलिस ने पीङीत लङकी का मेडिकल जांच कराकर उसके नाना नानी को सुपुर्द कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...