मिर्जापुर, अगस्त 29 -- मिर्जापुर। गाजीपुर पुलिस ने युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले सिपाही कौशांबी के महेवाघाट के भरत चौरसिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। आरोपी सिपाही मिर्जापुर के शहर कोतवाली क्षेत्र के वासलीगंज चौकी में तैनात था। मामला वर्ष 2019 का है। गाजीपुर की एक युवती से आरोपी सिपाही की फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई। दोनों बातचीत और मुलाकात भी हुई। युवती का आरोप हैकि आरोपी सिपाही ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। शादी करने से इन्कार कर दिया। तब युवती ने आरोपी सिपाही के विरुद्ध गाजीपुर के कासिमाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...