लखनऊ, अप्रैल 9 -- लखनऊ, संवाददाता। सआदतगंज कोतवाली में महिला ने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने निकाह से पूर्व युवती का यौन शोषण किया था। पुलिस में शिकायत करने पर आरोपित ने दिखावे के लिए निकाह कर लिया। पर, पत्नी को विदा नहीं कराया। परेशान होकर युवती और उसके भाई ने ससुराल वालों से सम्पर्क किया। जिस पर दहेज में दस लाख रुपये और कार की मांग की गई। शादी का झांसा देकर बनाए थे संबंध सीतापुर मछरेहटा निवासी युवती की दोस्ती सआदतगंज गुलाबनगर निवासी मेहरुद्दीन से थी। पीड़िता के मुताबिक आरोपित ने शादी करने की बात कहते हुए काफी दिनों तक शारीरिक शोषण किया था। वर्ष 2024 में पीड़िता ने मेहरुद्दीन के खिलाफ सआदतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस के पास मामला पहुंचने की जानकारी होने पर 11 अक्तूबर 2024 को मेहरुद्दीन ...