चतरा, अप्रैल 28 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। शारीरिक शोषण करने के आरोप में एक महिला ने प्रतापपुर थाना में आवेदन दिया है। गया जिला बिहार के डोभी थाना क्षेत्र की रहने वाली बाल बच्चे दार महिला ने प्रतापपुर थाना में दिये आवेदन में न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में जिक्र किया गया है कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोतडीह गांव निवासी भोला ठाकुर उर्फ संतोष ठाकुर उसके साथ गया में काम करते थे, इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया और वह उसके साथ पिछले तीन साल से शारीरिक संबंध बनाते रहा, साथ ही काफी पैसा भी झांसा देकर ले लिया है। इस संबंध में भोला ठाकुर के गांव जोतडीह में पंचायत भी की गयी। इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि महिला द्वारा अगर इस तरह का आवेदन दिया गया है तो निश्चित रूप से कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...