कन्नौज, जनवरी 14 -- कन्नौज। अश्लील बीडियो बना कर युवती का शारीरिक शोषण करने के मामले में नामजद आरोपी ने कचहरी परिसर में महिला को धमकया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने जांच के आदेश दिये है। तिर्वा कोतवाली के गांव निवासी युवती ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार से गुहार लगाते हुये बताया कि ठठिया थाना क्षेत्र के गांव बिहारीपुर सिमरिया निवासी कृष्ण कुमार पुत्र जयमल सिंह ने उसका शारीरिक शोषण किया और अश्लील बीडि़यो बना कर वायरल करने की धमकी भी दी थी। मामले को लेकर पीड़िता ने 27 नवम्बर को आरोपी के खिलाफ तिर्वा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले को लेकर पीड़िता 6 जनवरी को न्यायालय में बयान देने गई थी। जहां साथियों के साथ मौजूद आरोपी कृष्ण कुमार ने युवती को घेर लिया और मुकदमे में सुलह समझौते को लेकर दबाव बनाने ...