गोरखपुर, अगस्त 19 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षांत समारोह के तहत को विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद की ओर से कबड्डी पुरुष एवं खो-खो महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता के तहत कबड्डी पुरुष में विश्वविद्यालय परिसर की एनसीसी टीम एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम विजेता रही l खो-खो महिला प्रतियोगिता में एथलेटिक एसोसिएशन की टीम ने शारीरिक शिक्षा विभाग को हराकर विजेता बनी। प्रतियोगिता का शुभारंभ अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. विजय चहल ने किया। प्रतियोगिता के संचालन में क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ. राज वीर सिंह, डॉ. बृजेश कुमार, डॉ. अपरा त्रिपाठी, डॉ. प्रभुनाथ, डॉ. सुरेंद्र कुमार गुप्ता, डॉ. आकाश विश्वकर्...